*देवीपाटन मण्डल, गोण्डा 13 फरवरी 2025* – शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाला ईटहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लंबे समय से बंद पड़ा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इलाज के अभाव में लोग मजबूरी में निजी झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाने को विवश हैं।
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता राम फेरन पांडेय द्वारा इस मुद्दे को उठाते हुए देवीपाटन मंडल के कमिश्नर को शिकायत प्रेषित की गई थी। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र भेजकर पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। शिकायत के अनुसार ईटहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच में सम्बद्ध हैं और वहीं कार्यरत हैं, जबकि उनका वेतन ईटहा केंद्र से जारी किया जा रहा है। इससे केंद्र पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुका है और ग्रामीणों को इलाज के लिए सरकारी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। कमिश्नर ने इस मामले में सात दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिये है।