Home Inspection मंडलायुक्त ने अरगा स्टोर पहुंचकर उत्पादों को देखकर की सराहना

मंडलायुक्त ने अरगा स्टोर पहुंचकर उत्पादों को देखकर की सराहना

19
0

 

देवीपाटन मण्डल गोण्डा 24 अप्रैल 2025* – गुरूवार को कमिश्नर देवीपाटन मंडल ने विकास भवन गोण्डा में स्थित अरगा स्टोर और शक्ति कैफे का निरीक्षण किया। जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पादों को मंडलायुक्त द्वारा देखा गया। उन्होंने इस दौरान आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने अरगा स्टोर की संचालिका विभा श्रीवास्तव  से अगरबत्ती, अचार, बेसन, सत्तू, एलोवेरा जूस सहित कई उत्पादों के बारे में जानकारी भी ली। आयुक्त ने स्वयं सहायता समूह की तरफ से तैयार किए गए उत्पादों की गुणवत्ता को परखा और उनकी तारीफ की।

 

इस दौरान स्वयं सहायता समूह की संचालिका ने आयुक्त को ने बताया कि पहले स्वयं सहायता समूह के बनाए जा रहे उत्पादों को अलग-अलग जगहों पर बेचा जाता था जिससे बिक्री कम होती थी। अरगा स्टोर मिलने से सभी उत्पादों को एक छत के नीचे बेचने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। साथ ही अरगा ब्राड मिलने से गांवो में बसी महिलाओं का आगे बढ़ने और विकास का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि कई मॉल में यह उत्पाद उपलब्ध हैं, इससे ग्राहक अब आसानी से अरगा ब्रांड के उत्पादों को खरीद सकते हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से अरगा ब्रांड के उत्पाद अब ई कॉमर्स साइट अमेजन पर बिकने शुरू हो गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here