Home Animal भेड़िए की दहशत से ग्रामीणों की नींद हराम कर रहे रतजगा

भेड़िए की दहशत से ग्रामीणों की नींद हराम कर रहे रतजगा

174
0

बालपुर गोंडा। क्षेत्र के ग्रामीण भेड़िए की दहशत में सारी रात जागकर पहरा देने को मजबूर हैं। भेड़िए को रोज रात दिन इसी गांव के लोग देखते ही दौड़ा दौड़ाकर हैरान परेशान हो रहे हैं। दहशत का ये आलम है कि ग्रामीणों का दिन रात का सुख चैन छिन गया है। वे न तो रात भर सो पा रहे हैं और न ही दिन में जाग पा रहे हैं।

मामला हलधरमऊ विकास क्षेत्र की ग्रामपंचायत बटौरा बख्तावर सिंह का है। ग्रामीणों के मुताबिक यहां शनिवार शाम को करीब 8 बजे ग्रामीणों को भेड़िया दिखाई पड़ा। जब तक लाठी डंडे लेकर वे सभी उसको दौड़ाए तब तक लम्बी छलांग लगाकर वह पास के धान के खेत में कूदकर भाग गया। ग्रामीण खेत के चारों ओर उसकी घेराबंदी करके चिल्लाते हुऐ देखे गए। जंगली जानवर के भय से ग्रामीण दर्जनों लोगों की टीम बनाकर रात भर जागकर पहरा देने को विवश हैं। सज्जाद, गुल्ले, अबुल हसन, इदरीश, गोजरे, इस्तिखार, अली शेर, सादाब, नान बाबू, अरमान, हसनैन, तैयब, शहबाज, सिरताज, राउफ, नायब व मुख्तार समेत इस गांव के दर्जनों ग्रामीण रातभर जागकर कर पहरेदारी कर रहे हैं।

दहशत के मारे ग्रामीणों की नींद हराम हो गई है। ग्रामीणों को अपने बच्चों व पशुओं की चिन्ता खाए जा रही है। इससे वे खासे हैरान परेशान नजर आ रहे हैं। रेंजर बद्री प्रसाद चौहान का कहना है कि ग्रामीणों को लगातार निगरानी करने के लिए सतर्क कर दिया गया है। उनके मुताबिक जो पद चिन्ह की फोटो ग्रामीण दिखा रहे हैं प्रथम दृष्टया वह सियार के हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here