गोंडा। ग्राम चुर्रामुर्रा में भूमि विवाद में घर चढ़कर हमला करने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
थाना कौड़िया क्षेत्र की ग्रामपंचायत चुर्रामुर्रा के निवासी ओम प्रकाश पाण्डेय पुत्र दुर्गा प्रसाद पाण्डेय ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि भूमि विवाद में 24 फरवरी को सुलह समझौता होने के बावजूद दूसरे दिन शाम को हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट किया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावर गांव के दबंग लोग हैं जो उसका 6 बीघा खेत पिछले कई सालों से नहीं बोने जोतने दे रहे हैं। इसी मामले में पुलिस ने उसी गांव के शिव मोहन पुत्र राम सेवक, तिलकराम पुत्र बृजलाल व राजकरन समेत 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।