Home Murder भूमि विवाद में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या दूसरा गंभीर

भूमि विवाद में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या दूसरा गंभीर

200
0

करनैलगंज गोण्डा।- करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्रामपंचायत खजूरिया के निधानपुरवा में सुबह घर से निकले दो नवयुवकों को रास्ते में रोककर  दबंगों ने धारदार हथियार से हमलाकर दोनों को लहूलुहान कर दिया। इससे एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई।

सूचना के मुताबिक खजूरिया में बदमाशों ने 26 वर्षीय मंशाराम अवस्थी पुत्र नंदलाल तथा 28 वर्षीय बबलू पुत्र पुत्तन पर धारदार हथियार से हमलाकर लहूलुहान कर दिया गया। सूचना मिलने पर परिजनों द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां डॉक्टर ने मंशाराम को मृत घोषित कर दिया तथा बब्लू को इलाज हेतु रेफर कर दिया। इस नवयुवक की नृशंस हत्या से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की माने तो हत्याका कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। मामले में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक का कहना है कि तहरीर लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here