बालपुर गोंडा। क्षेत्र में भीषण शीतलहर व गलन वाली ठंडक के बावजूद अलाव नहीं जलवाए जा सके हैं। जबकि इस समय अभावग्रस्त परिवारों को भीषण ठंडक से बचाव कर पाना मुश्किल हो गया है।
करीब पखवारा भर से ठंडक कहर बरपाए हुए और सर्वाधिक मार अभावग्रस्त परिवारों को झेलनी पड़ रही है। ऐसा लगता है कि प्रशासन से जुड़े लोग किसी अनहोनी का इन्तजार कर रहे है। क्षेत्र अभावग्रस्त व गरीब परिवारों को कंबल भी नहीं बांटा जा सका है। भीषण ठंडक से आम जनजीवन बेहाल हो गया लगता है। कड़ाके की ठंडक से पशु पक्षी सभी कांप रहे है। जनहित के इतने महत्वपूर्ण काम से प्रशासनिक अमला निष्क्रिय नजर आ रहा है।