दिल्ली। भारत–नेपाल के टनकपुर (उत्तराखंड) बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने उत्तराखंड के रानीखेत से भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल और दिनेश चंद को 40 कारतूस सहित गिरफ्तार किया। ये कारतूस 7.65 MM के हैं। ये दोनों व्यक्ति भारत से नेपाल जा रहे थे, तब SSB की चेकिंग में पकड़े गए।