Home Uncategorized ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने किया हलधरमऊ ब्लाक स्तरीय किसान मेले के उद्घाटन

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने किया हलधरमऊ ब्लाक स्तरीय किसान मेले के उद्घाटन

62
0

बालपुर गोंडा। हलधरमऊ ब्लाक पर कृषि विभाग की ओर से ब्लाक स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया। इसमें खेती किसानी से जुड़े मुद्दों पर परिचर्चा करके क्षेत्रीय किसानों को जागरूक किया गया।

हलधरमऊ विकास खण्ड मुख्यालय पर गुरुवार को ब्लाक स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वैभव सिंह मोनू ने किया। कृषि सूचना तंत्र सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत किसान मेले का आयोजन किया गया। इसमें कृषि विभाग की ओर से संचालित सभी सरकारी योजनाओं को लेकर परिचर्चा करके क्षेत्रीय किसानों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसमें जैविक खेती, मोटे अनाज की खेती, उर्वरक की पहचान, गाय के उत्पाद से विभिन्न प्रकार के दवाओं के निर्माण, फसल अवशेष का निष्पादन, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य व कृषि यंत्रीकरण समेत सभी योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के मंच का संचालन एस पी शर्मा ने किया। उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार, कमलजीत सिंह गोदाम प्रभारी हलधरमऊ, सन्तोष कुमार सिंह, पंकज कुमार, पवन कुमार, हरेन्द्र बहादुर, विजय कुमार समेत सैकड़ों लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here