पटना। बिहार के बक्सर में गर्ल फ्रेंड ने अपने प्रेमी अनिल गौड़ को बेवफाई के जुर्म में ख़ौफ़नाक सजा दी। प्रेमी की शादी कही और तय हो चुकी थी। प्रेमी की बेवफाई से आहत युवती ने आखिरी बार मुलाक़ात की इच्छा जाहिर की। प्रेमी अनिल अपनी गर्ल फ्रेंड के घर भोजपुर पहुंच गया। मुलाक़ात के कुछ मिनट में ही प्रेमिका ने अपना रोद्र रूप दिखाया। धारदार हथियार से प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट दिया। कटा हुआ अंग लेकर युवती सडक पर दौड़ी। घायल को एडमिट कराया गया है।