कानपुर। दोनों लोगों को बूढ़े से जवान बनाने का झांसा देकर लोगों से अब तक 35 करोड़ की ठगी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। मामले के भंडाफोड़ होने पर पति पत्नी दोनों फरार हो गए हैं। वे दोनों इज़रायल मेड टाइम मशीन’ के दम पर 60 साल उम्र वाले को 25 साल का बना देने का दावा करते थे। वे किसी को भी पॉल्यूशन का हवाला देकर तेज़ी से उसके बुढ़ाते जाने का डर दिखाते थे फिर उसे अपने यहां ‘ऑक्सीजन थेरेपी’ के लिए कुछ महीने स्पेशल सेशंस लेने के लिए कहते थे। वे 10 सेशन्स के लिए 6,000 रुपए और तीन साल के रिवार्ड सिस्टम के लिए 90,000 रुपए चार्ज करते थे।
इन्होंने कानपुर में ‘रिवाइवल वर्ल्ड’ के नाम से सेंटर खोल रखा था।इस ठग जोड़ी के शिकार लोगों में शामिल रेनू सिंह ने पुलिस में 10.75 लाख रुपए ठगे जाने की शिकायत की है। पुलिस कार्रवाई की भनक पा कर ये बंटी और बबली अंडरग्राउंड हो गए हैं।