Home Uncategorized बीते तीन दिनों में एक ही परिवार के तीन लोगों की डायरिया...

बीते तीन दिनों में एक ही परिवार के तीन लोगों की डायरिया से हुई मौत से मचा हड़कंप

109
0

गोंडा। पिछले तीन दिनों में डायरिया से एक परिवार के तीन बच्चों की मौत स्वास्थ्य महाकमे में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग इसके कारणों जांच में जुट गया है।

सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटियाथोक क्षेत्र के विशुनपुर संगम ग्राम पंचायत के गांव मधईजोत का मामला बताया जा रहा है। यहां पिछले तीन दिनों में एक परिवार के तीन बच्चों की मौत हड़कंप मच गया है। बच्चों के मौत का कारण उल्टी दस्त को बताया जा रहा है। इसके चलते उनके परिजनों में कोहराम मच गया है। उसी परिवार के आधा दर्जन अन्य लोग भी बीमार बताए जा रहे हैं। सभी का स्थानीय सीएचसी में इलाज चल रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ गांव में जांच कर रहे हैं। दर्जनभर सफ़ाई कर्मियों की ड्यूटी लगाकर गांव में साफ सफाई कराई जा रही है। एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here