Home FIR बिजली विभाग के जेई से मारपीट करना पड़ा महंगा 17 लोगों के...

बिजली विभाग के जेई से मारपीट करना पड़ा महंगा 17 लोगों के विरुद्ध दर्ज किया गया मुकदमा

176
0

बालपुर गोंडा। बकाया विद्युत बिल क़ी वसूली करने गये बिजली विभाग के अवर अभियंता क़ो उपभोक्ता सहित उनके सहयोगियों ने मारपीट कर भगा दिया। इससे सरकारी कार्य प्रभावित हुआ।ताजा मामला जिले के थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम निदूरा से का है। विद्युत उपकेंद्र करनैलगंज ग्रामीण क्षेत्र के अवर अभियंता अजय प्रताप सिंह क़ी तहरीर पर थाना कटरा बाजार क़ी पुलिस ने 17 लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता क़ी धारा 191(2), 115(2), 352, 121(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसमें नूर हसन पुत्र शिफ्ते हसन व अरबाज पुत्र जफर निवासी ग्राम निदूरा सहित 15 अज्ञात लोगों का नाम शामिल है।

तहरीर में कहा गया है की सरकार के मंशानुरूप रविवार क़ो बकाया विद्युत बिल क़ी वसूली के लिए ग्राम निदूरा में कैम्प का आयोजन किया गया था। शाम करीब चार बजे वह बकाया बिल जमा करवाने के लिए शिफ्ते हसन खान के दरवाज़े पर पहुंचे औऱ बकाया बिल जमा करने क़ो कहने लगे। बस इसी बात क़ो लेकर नूर हसन व अरबाज सहित उनके 15 अन्य साथी एकत्र हो गयेऔऱ बिल देने से मना करते हुए मां बहिन क़ी गाली देकर हाथपाई करते हुए मारने लगे। इससे सरकारी कार्य प्रभावित हो गया।

उपद्रवियों क़ी डर से बिजली विभाग के कर्मी कैम्प करके वहां से चल पड़े। अवर अभियंता अजय प्रताप सिंह के साथ विद्युत कर्मी राजेश दुबे, हरेंद्र द्विवेदी, टी.जी. 2 आकाश कुमार, दौलतराम पांडेय, देवदत्त पांडेय, शिवराज, सुनील कुमार ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई किये जाने क़ी मांग क़ी है। जिससे विद्युत कर्मियों के साथ दुबारा ऐसी घटना न हो। प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here