Home Bum explosion बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट से उड़ा दुकान का शटर दुकानदार...

बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट से उड़ा दुकान का शटर दुकानदार की मौत

144
0

गोंडा। शनिवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान इटियाथोक थाना क्षेत्र के तेलियानी बाजार मोड़ के समीप स्थित एक किराना स्टोर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबदस्त था कि दुकान का शटर व टिन शेड हवा में उड़ गये। इस घटना में किराना स्टोर संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक बताते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया है।

इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया।जोरदार धमाके का कारण दुकान में लगे बिजली के मीटर में हुए शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि मीटर में शॉर्ट सर्किट होने के बाद चिंगारी दुकान में रखे पटाखे तक पहुंच गयी और भीषण धमाका हो गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है‌। एसओ का कहना है कि जांच के बाद ही धमाके का असली कारण पता चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here