गोण्डा देवीपाटन मण्डल 14 मई 2025* – बुधवार को बाल गृह (बालिका) आश्रय स्थल पन्तनगर में सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मंडलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्ष गरिमा भूषण, आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, एसपी की धर्मपत्नी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अध्यक्ष गरिमा भूषण द्वारा बच्चों को सिलाई मशीन वितरित की गई। बालिकाओं के प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जाने के दौरान निर्मित की गई वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस दौरान सभी बालिकायें प्रसन्न दिखाई पड़ी और उन्होंने सभी अधिकारियों का गीत गाकर स्वागत किया।
इस मौके पर मंडलीय आकांक्षा समिति के अध्यक्ष ने सभी बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सिलाई मशीन के माध्यम से आप लोग नई-नई चीज सिलकर अपनी स्किल को बढ़ायें। इसके अलावा पढ़ाई लिखाई कर अपना विकास करें। उन्होंने कहा कि सभी बालिकायें मिलजुल कर रहे हैं।
इस अवसर पर आयुक्त देवीपाटन मंडल ने बालिकाओं से समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उसके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए। उन्होंने सभी बच्चों को अपनी बात रखने तथा स्किल बढ़ाने की बात कही।