Home Events बालविकास सेवा व पुष्टाहार विभाग की मंडलीय गोष्ठी में दी गई महत्वपूर्ण...

बालविकास सेवा व पुष्टाहार विभाग की मंडलीय गोष्ठी में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां

209
0

 

गोंडा। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाडी कायाकल्प, शाला पूर्व शिक्षा, पोषण एवं हॉट कुक्ड मील योजना विषय पर मण्डलीय गोष्ठी-देवीपाटन मण्डल का आयोजन जिलाधिकारी गोण्डा की अध्यक्षता में किया गया। इस गोष्ठी में जनपद बहराइच एवं गोण्डा के मुख्य विकास अधिकारी तथा निदेशालय से नामित मण्डलीय नोडल सेराज अहमंद, जे०पी०सी०, जिला विकास अधिकारी बहराइच व गोण्डा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रावस्ती, बलरामपुर, परियोजना निदेशक गोण्डा, अपर निदेशक स्वास्थ्य देवीपाटन, जिला पंचायत राज अधिकारी गोण्डा एवं मण्डल के समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा अपर निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग, देवी पाटन मण्डल के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) समस्त सहायक अभियन्ता (टी०ए०) शशि मोहन उप्रेती राज्य सलाहकार आठ्‌वा० कायाकल्प यूनीसेफ उ०प्र०, कमलेश पाण्डेय मण्डलीय सलाहकार, गोरखपुर यूनिसेफ उ०प्र० गोण्डा जनपद के समस्त मुख्य सेविकाएं उपस्थित हुई।
आंगनबाडी केंद्रों पर मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं में सुट्टीकरण के सम्बन्ध में मण्डल स्तरीय गोष्ठी के आयोजन में आंगनबाडी कायाकल्प, शाला पूर्व शिक्षा, पोषण एवं हॉट कुक्ड मील योजना विषय पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा समस्त आंगनबाडी केन्द्रों का कायाकल्प कनवर्जेन्स के माध्यम से मण्डल के समस्त विभागीय आंगनबाडी भवन जिनका अभी तक कायाकल्प नहीं हुआ है, उनको कायाकल्प शीघ्र कराया जाएं तथा बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से वी०एच०एस०एन०डी० सत्र पर शत् प्रतिशत लाभार्थियों का वजन एवं लम्बाई लिया जाए तथा सैम / मैम बच्चों का चिन्हाकंन कर ए०एन०एम० द्वारा ई-कवच पोर्टल पर फीड किया जाय, तथा बाल विकास एवं शिक्षा विभाग समन्वय स्थापित कर बाल वाटिका / शाला पूर्व शिक्षा में निपुण लक्ष्य हासिल करना तत्पश्चात मण्डल के समस्त जिला कार्यकम अधिकारी अपने-अपने जनपद में आंगनबाडी कायाकल्प में किये गये विशेष प्रयास व चुनौतियों पर चर्चा की गयी।

निदेशालय से नामित मण्डलीय नोडल सेराज अहमद, जे०पी०सी०, द्वारा अनुपूरक पुष्टाहार का शत् प्रतिशत वितरण लाभार्थियों में कैसे किया जाए व आने वाले आंगनबाडी केन्द्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार ई-पॉस द्वारा कैसे वितरण किया जायेगा उस पर विस्तृत चर्चा की गयी, साथ ही साथ उनके द्वारा सैम / मैस बच्चों का चिन्हाकंन उनका चिकित्सीय एवं पोषण प्रबन्धन कैसे किया जाए उस पर भी चर्चा की गयी। शशि मोहन उप्रेती राज्य सलाहकार आठ्‌वा० कायाकल्प यूनीसेफ उ०प्र०, द्वारा आंगनबाडी कायाकल्प के 18 पैरामीटर पर विस्तृत चर्चा कर उसे पर अपने वाले चुनौतियों व उसके “समाधान पर विशेष चर्चा की गयी, जिसमें मण्डल के सभी कनवर्जेन्स विभाग के अधिकारियों द्वारा सहमति व्यक्त की गयी।
कार्यक्रम के अन्त में मण्डलीय नोडल जिला कार्यकम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या द्वारा सभी मण्डल / जनपद के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन कर गोष्ठी का समापन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here