Home Uncategorized बालपुर से अपने घर के लिए निकला युवक इस बीच में हुआ...

बालपुर से अपने घर के लिए निकला युवक इस बीच में हुआ लापता

80
0

बालपुर गोंडा। ग्राम पंचायत परसागोंडरी निवासी युवक बालपुर बाजार से अपने घर जाने के लिए निकला। इसी बीच वह लापता हो गया और अपने घर नहीं पहुंचा। परिजन उसे ढूंढ ढूंढकर परेशान हो रहे हैं।

थाना कोतवाली करनैलगंज की ग्राम पंचायत परसागोंडरी निवासी  युवक धमेन्द्र कुमार शुक्ल उर्फ दददू 26 अगस्त को करीब 2 बजे के आसपास बालपुर से अपने घर के लिए निकले थे। इसी बीच वह कहीं लापता हो गए और अभी तक अपने घर वापस नहीं पहुंचे। जब युवक  काफी समय तक घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों नें अपने संगे-संबंधियों के यहां उसकी तलाश किया। लेकिन युवक  का कोई पता नहीं चल सका है। इसके बाद परिजनों ने करनैलगंज कोतवाली थाने में युवक के  लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दिया है। परिजनों ने आम जनता से अनुरोध किया है कि जिस किसी को भी युवक के बारे में जानकारी मिले तो करनैलगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक के नम्बर पर सम्पर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here