Home Health बालपुर व नहवा परसौरा पीएचसी पर लगा कंप्यूटर इंटरनेट कनेक्शन के बिना...

बालपुर व नहवा परसौरा पीएचसी पर लगा कंप्यूटर इंटरनेट कनेक्शन के बिना 6 माह से फांक रहा धूल

62
0

बालपुर गोंडा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालपुर व नहवा परसौरा में इन्टरनेट कनेक्शन न होने के चलते 6 महीने से कंप्यूटर धूल फांक रहा है। इससे इस सुविधा का लाभ इस अस्पताल को नहीं मिल पा रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालपुर व नहवा परसौरा में दवाओं के आदान प्रदान की सहूलियत को लेकर 6 महीने पहले कंप्यूटर लगा दिया गया है। इंटरनेट कनेक्शन न होने के चलते यहां लगाया गया कंप्यूटर 6 माह से धूल फांक रहा है। पॉलीथिन में उसे पैक करके शोपीस बना दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या की ओर से अपनी आंखें मूंदे हुए और कुंभकर्णी निद्रा सोए हुए लगते हैं।

आनलाइन सिस्टम में दवाओं की फीडिंग होने से जरूरी दवाओं को मंगाने में सहूलियत के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था कराई गई। विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों की भारी लापरवाही से इसका समुचित इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्रीय मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर सन्त प्रताप वर्मा से कॉल करके बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here