Home Electricity बालपुर विद्युत उपकेन्द्र के सेवा क्षेत्र में विस्तार जुड़े दर्जनों नए गांव

बालपुर विद्युत उपकेन्द्र के सेवा क्षेत्र में विस्तार जुड़े दर्जनों नए गांव

112
0

बालपुर गोंडा। बालपुर विद्युत उपकेन्द्र के सेवा क्षेत्र का विस्तार करके विभिन्न क्षेत्रों के दर्जनों नए गांव जोड़े गए हैं। इसके चलते अब यहां सभी गांवों में निर्बाध विद्युत सप्लाई को लेकर दो से बढ़ाकर पांच फीडर हो गए हैं। इसलिए पुरानी खराब मशीनों को बदलकर ज्यादा क्षमता की नई मशीनें लगा दी गई हैं।
बालपुर विद्युत उपकेन्द्र पर 2 बड़े ट्रांसफार्मर लगे हुए है इनमें से एक का ही इस्तेमाल हो रहा है दूसरे का कोई इस्तेमाल नहीं है। शायद विभाग ने भविष्य में तेजी से बढ़ती बिजली की मांग को पूरी करने को लेकर अग्रिम तैयारी कर रखी है। दोनों ट्रांसफार्मर घासफूस व झाड़ियों से घिरे हुए है यहां कोई सफाई नहीं की गई। जबकि यहां करीब डेढ़ से दो दर्जन कर्मचारियों की फौज कार्यरत है।

अरसा बाद निर्बाध विद्युत सप्लाई हेतु बालपुर बाजार का अलग फीडर बनाया जा सका है। परसागोंडरी फीडर में छिटनापुर, खानपुर, नकही, रेरूवा, परवानपुर,नकहा बसंत, परसागोंडरी,मैजापुर बाजार, चकसेनिया, सोनहरा, बटौरा बख्तावर सिंह, कपूरपुर, बांसगांव तक के गांव शामिल हैं। डोमा कल्पी फीडर क्षेत्र में हड़ियागाड़ा,गोगिया, सालपुर धौताल, डोमा आह्लाद, धानीगांव धनखर, परसीगोंडा तक के गांव आते हैं, करनपुर फीडर क्षेत्र में ठकुरापुर, नरायनपुर मर्दन, दुरगोंड़वा, सरैया चौबे, तुलसीपुर सुभागपुर, बेलवा चौराहा तक के गांव शामिल हैं। माधवपुर फीडर क्षेत्र में बालपुर जाट, लक्ष्मण जाट, माधवपुर राय, माधवपुर चकत्ता के गांव शामिल किए गए हैं। इस तरह से बालपुर विद्युत उपकेन्द्र का क्षेत्र बढ़कर हलधरमऊ, परसपुर, कटरा बाजार व झंझरी समेत चार विकास क्षेत्र के तीन दर्जन ग्रामपंचायतों के सैकड़ों गावों में फैल गया है।

अवर अभियंता रामाजी, अभिनव प्रकाश मौर्या, रफ्फन अली, धर्मेंद्र कुमार समेत 4 अस्थाई विद्युत कर्मी कार्यरत है। कृष्ण कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, रुद्र कुमार वर्मा, शरीफुल हसन समेत 4 कुशल विद्युतकर्मी यहां संविदा पर कार्यरत है।सुशील कुमार मिश्रा, राम औतार यादव, विशाल श्रीवास्तव, रामलाल, नसीर अहमद, प्रिंस तिवारी, राजेश तिवारी, आनन्द कुमार शुक्ला, अवधेश कुमार शुक्ला, सन्दीप कुमार तिवारी, सुधीर कुमार आर्या, रोहित चौहान समेत 12 अकुशल विद्युत कर्मी संविदा पर कार्यरत है। इस तरह से इस विद्युत उपकेन्द्र पर 20 विद्युत कर्मियों की फौज कार्यरत है।

अवर अभियंता रामाजी ने बताया कि बालपुर विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र में विस्तार होकर बालपुर, डोमा कल्पी, परसागोंडरी, माधवपुर, करनपुर समेत कुल पांच फीडर बन गए हैं। करीब तीन दर्जन ग्राम पंचायतों के सैकड़ों गांवों की विद्युत आपूर्ति बालपुर विद्युत उपकेन्द्र से की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here