Home Light बालपुर में महीनों से कायम अंधेरा छंटने के आसार बढ़े, एक गाड़ी...

बालपुर में महीनों से कायम अंधेरा छंटने के आसार बढ़े, एक गाड़ी पर सवार कुछ लोग दिखे खराब लाइटें बदलते

368
0

बालपूर गोंडा। बालपुर में अंधेरा छटने के आसार बढ़ गए लगते है। करनैलगंज नगर पालिका की एक गाड़ी बालपुर कस्बे में लगी खराब रोड लाइट बदलती हुई दिखाई पड़ी। बाद में गाड़ी पर काम करने वाले लोग खराब विद्युत कनेक्शन भी ठीक करते नजर आए है।

बालपुर बाजार के लखनऊ रोड की लाइट खराबी के मुद्दे को जनसंवाद समाचार ने प्रमुखता से उठाया था। इसके चलते रविवार को करनैलगंज नगर पालिका की एक गाड़ी पर सवार कुछ लोग खराब रोड लाइट बदलते हुए दिखाई पड़े। इतनी खराबी के बावजूद कुछ ही खराब लाइटें बदली जा सकी है जो रस्म अदायगी तक सीमित दिखाई पड़ा। सभी खराब रोड लाइटें नहीं बदली गई है। टूटकर गिरा रोड लाइट का खंभा भी नहीं लगाया गया है।

बालपुर कस्बे में लखनऊ हाईवे पर 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान करीब डेढ़ दर्जन रोड लाइटें विधायक निधि से लगाई गई। सालभर भी नहीं बीता यहां लगाई गई ज्यादातर रोड लाइटें खराब हो गई। करीब तीन महीने से बालपुर के लखनऊ हाईवे पर कस्बेवासी अंधेरे में रहने को मजबूर है। पूरी रात सड़क पर अंधेरा छाया रहता है इससे चोर उचक्कों का खतरा बना रहता है। कस्बे में टेढ़ी नदी पुल के पास किसी वाहन की टक्कर से एक रोड लाइट का खंभा टूटकर गिर चुका है।

इसके बाद से कस्बे में रात में लखनऊ हाईवे पर अंधेरा कायम हो गया। कस्बेवासी खंभों पर लगी रोड लाइट न जलने से खासे परेशान नजर आ रहे है। कस्बे के व्यापारियों का कहना है कि रोड लाइट रात में जलने से सभी में सुरक्षा का भाव बना रहता है। लखनऊ हाईवे पर महीनों से लगातार अंधेरा रहने से चोर उचक्कों का भय बना रहता है। भीषण ठंडक व शीतलहरी में चोरी की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here