Home Accidental Death बालपुर पुल के पास हुई दुर्घटना में घायल सफाई कर्मी की मौत...

बालपुर पुल के पास हुई दुर्घटना में घायल सफाई कर्मी की मौत परिजनों में कोहराम

341
0

बालपुर गोंडा। लखनऊ हाइवे पर हुए सड़क हादसे में सफाई कर्मचारी क़ी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया।

करनैलगंज विकास क्षेत्र के  ग्राम कुतुबपुर निवासी 42 वर्षीय संदीप कुमार उर्फ सोनू सिंह ग्राम नकहरा में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। उनके चाचेरे भाई संजय उर्फ बब्लू सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वह किसी कार्य से अपनी बाइक से गोंडा गए थे। वहां  से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच शाम करीब 7 बजे वह बालपुर टेढ़ी नदी पुल के पास पहुंचे ही थे की किसी कारण से बाइक समेत गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें सीएचसी कर्नलगंज लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। इस पर उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। सफाई कर्मचारी संघ के जिला सह संयोजक दिनेश कुमार मौर्य, तहसील अध्यक्ष रवि गोस्वामी, रामपाल गौतम, दिग्विजय सिंह, भगवान बक्श सिंह, दिनेश सिंह सहित भारी संख्या में सफाई कर्मचारी व क्षेत्र के लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर विनम श्रद्धांजलि व्यक्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here