बालपुर गोंडा। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आज एड्स दिवस के मौके पर पीएचसी बालपुर में आए हुए मरीजों को एड्स के बारे में जागरूक किया गया। इसके तहत रेड रिबन बांधकर एड्स की बीमारी से कैसे बचा जा सकता है और यह बीमारी कैसे फैलती है। इसके बारे में स्वास्थ्य शिक्षा दिया।
इसके साथ मरीजों को सुरक्षित परिवार नियोजन साधनों के बारे में बताया गया। इसमें तीन दर्जन मरीज शामिल हुए।इस अवसर पर डा. मोहम्मद रेहान चिकित्साधिकारी,काजी रिजवान अहमद फार्मासिस्ट, राम उजागर ओझा हेल्थ सुपरवाइजर, अलका पाण्डेय स्टाफ नर्स, विकास कुमार लैब टेक्नीशियन, शालिनी शुक्ला एएनएम, राजदत्त वार्डबॉय मौजूद रहे।