गोंडा। रिश्तेदारी में गए बालपुर निवासी पिता व पुत्र की वजीरगंज में हुए बड़े सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना वजीरगंज क्षेत्र में हुए बड़े सड़क हादसे में थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के बालपुर कस्बे निवासी बेटे सूर्य प्रकाश उर्फ शिवम जायसवाल की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए पिता राजेन्द्र जायसवाल की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इससे उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और उनका रो रोकर बुरा हाल है। पिता व पुत्र दोनों एक रिश्तेदारी में गए हुए थे। इसी बीच वे दोनों हादसे का शिकार हो गए। थानाध्यक्ष वजीरगंज ने बताया कि यह दुघर्टना शाम को हुई है और इसमें बालपुर कस्बा निवासी दो लोगों की मौत हुई है।