Home Accident बालपुर टेढ़ी नदी पुल पर अनियंत्रित होकर पलटी टमाटर से भरी डीसीएम

बालपुर टेढ़ी नदी पुल पर अनियंत्रित होकर पलटी टमाटर से भरी डीसीएम

155
0

बालपुर गोंडा। बालपुर टेढ़ी नदी के पुल पर टमाटर से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें ड्राइवर का खलासी बाल बाल बच गए।स्थानीय लोगों ने मिलकर दोनों को निकाल कर सुरक्षित बाहर किया।

सूचना के मुताबिक आज सुबह एक डीसीएम नंबर UP32WN3455 टमाटर से भरा हुआ गोंडा की तरफ जा रहा था। जैसे वह बालपुर टेढ़ी नदी पुल पर पहुंचा अनियंत्रित होकर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह लगभग 20 मीटर तक रोड पर  फिसलता रहा। गनीमत रही कि गाड़ी पुल की रेलिंग होने के कारण रोड पर ही गिरकर रुक गयी। अन्यथा गाड़ी नदी में गिर सकती थी व बड़ी घटना घट जाती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here