Home Accidental Death बाइक समेत नाले में गिरने से युवक की मौत

बाइक समेत नाले में गिरने से युवक की मौत

272
0

 

बालपुर गोंडा। कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अहिरहनपुरवा गंडाही गांव जाने वाली सड़क पर स्थित नाले के मोड़ पर बुधवार की रात्रि में कोहरे के कारण एक बाइक सवार युवक बाइक समेत नाले में जा गिरा। वह घायल अवस्था में रात भर नाले में पड़ा रहा। इलाज के अभाव में युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने सुबह नाले में शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मृतक युवक की पहचान कोतवाली देहात के चंदवतपुर गांव के रहने वाले 20 वर्षीय फिरंगी पुत्र रामू के रूप में हुई है‌।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

सुचना के मुताबिक कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चंदवतपुर गांव का रहने वाला फिरंगी पुत्र रामू बुधवार की शाम को बाइक से कटरा बाजार थाना क्षेत्र के सर्वांगपुर गांव स्थित अपने बुआ के घर गया था। रात लगभग 9 बजे वह वापस अपने गांव जाने के लिए बाइक से निकला था। अहिरहन पुरवा गंडाही ग्राम की सड़क पर वह सूखे नाले के मोड़ को कोहरे के कारण देख नहीं सका और बाइक समेत नाले में जा गिरा। नाला सूखा होने की वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आई। वह रात भर नाले में पड़ा रहा। बताया जा रहा है कि समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीण जब उधर से गुजरे और नाले में युवक का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।

प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार संजय गुप्ता ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर युवक के शव को बाहर निकलवाया। युवक की पहचान होने पर उसके परिवार वालों को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि संभवत: समय पर इलाज न मिलने के कारण युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गोण्डा भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here