Home Accidental Death बाइक व साइकिल की जोरदार भिड़ंत में कोटेदार की दर्दनाक मौत तीन...

बाइक व साइकिल की जोरदार भिड़ंत में कोटेदार की दर्दनाक मौत तीन घायल

147
0

करनैलगंज गोंडा। करनैलगंज से हुजूरपुर मार्ग पर गोड़वा नसीरपुर के पास बाइक की टक्कर से साइकिल सवार कोटेदार की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना मे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना के मुताबिक आज शाम को 65 वर्षीय गिरीश तिवारी कोटेदार ग्राम गोडवा साइकिल से अपने घर जा रहे थे। वह अपने गांव के समीप पहुंचने वाले थे, इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार से भिड़ंत हो गई । दुर्घटना में सायकिल सवार गिरीश तिवारी,बाइक सवार 18 वर्षीय परवेज पुत्र नसीर,19 वर्षीय फरमान पुत्र महमूद अली तथा 28 वर्षीय सजीम शाह पुत्र ढोंढे को गंभीर चोटें आईं। लोगों द्वारा सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से करनैलगंज सीएचसी पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा गिरीश तिवारी,परवेज तथा फरमान को गोण्डा भेज दिया गया । इसी बीच गंभीर रूप से घायल गिरीश तिवारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here