करनैलगंज गोंडा। कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम जंहगिरवा निवासी 32 वर्षीय अभिषेक सिंह उर्फ भोलू की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना के मुताबिक शनिवार को भोलू सिंह एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से रात्रि के समय बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। अभी वह गोंडा-लखनऊ मार्ग स्थित जंहगिरवा रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंचे ही थे। इसी बीच उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन मे उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।