Home Accident Accident बाइक टेम्पो की आमने सामने की भिड़ंत में 6 घायल

बाइक टेम्पो की आमने सामने की भिड़ंत में 6 घायल

87
0

मनकापुर गोंडा।सोमवार दोपहर बाद बाइक टेम्पो की आमने सामने से टक्कर से 6 घायल स्थानीय लोगों की मदद से सीएससी पहुचाया गया। प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।
सोमवार दोपहर बाद मनकापुर रेहरा बाजार मार्ग पर अंधियारी बाजार के पास थानपुरवा गांव के सामने बाइक व टेम्पो की आमने सामने के भिंडत मे बलरामपुर जनपद के रेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नए नगर बुधीपुर गांव के रहने वाले 40 वर्षीय राजेश कुमार सिंह पुत्र गंगाराम अयोध्या जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेमापुर गांव स्थित अपने ससुराल से अपनी 12 वर्षीय बेटी गौरी के साथ टेंपो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। दुर्घटना में 12 वर्षीय पुत्री बाल बाल बच गई, वही राजेश सिंह को गंभीर चोट आई।

सिद्धार्थनगर जिले के सिकटीहवा गांव की रहने वाली 50 वर्षीय मायावती, 52 वर्षीय पृथ्वी नाथ और 14 वर्षीय संदीप दुर्जनपुर स्थित रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे। जिसमें तीनों लोग घायल हो गए, वही 14 वर्षीय किशोर को आंशिक चोट आई है। बलरामपुर जनपद अंतर्गत उतरौला थाना क्षेत्र के पेहर बाजार के रहने वाले 30 वर्षीय प्रीति हेला, मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मरौचा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय विनोद कुमार टेंपो में सवार थे, घायल हुए हैं। बाइक सवार ममेरे भाई घायल: बताया जाता है कि अयोध्या जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरीनाथपुरम गांव के रहने वाले 24 वर्षीय चंद्र प्रकाश अपने ममेरे भाई अंबेडकर नगर जिले के हुसैनपुर के रहने वाले 29 वर्षीय सर्वेश उर्फ चंद्रिका प्रसाद के साथ बाइक पर सवार होकर उतरौला से वापस अपने घर जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here