बालपुर गोंडा। बहुप्रतीक्षित छिटनापुर चारागाह के अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने बुलडोजर के जरिए हटवा दिया है। मौके पर तहसीलदार की अगुवाई में भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
थाना कटरा बाजार क्षेत्र की ग्रामपंचायत छिटनापुर में कटरा बाजार रोड पर स्थित एक एकड़ से अधिक चारागाह की भूमि पर से अवैध अतिक्रमण बुलडोजर के जरिए बुधवार को प्रशासन ने हाइकोर्ट के निर्देश पर हटवा दिया है। प्रशासन का कहना है कि यहां के करीब डेढ़ दर्जन भूमिहीन अतिक्रमणकारियों को आवास बनाने के लिए भूमि का पट्टा दिया जा चुका है। तहसीलदार अल्पिका वर्मा ने बताया कि चारागाह भूमि के अतिक्रमणकारियों को इससे पहले कई बार अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया लेकिन उन्होंने एक सुनी। इसके बाद अवैध अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की गई। कानूनगो ईश्वरशरन तिवारी, लेखपाल शालिनी व राजकुमार यादव समेत दर्जनों पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।