बहराइच। जिले में तेंदुए के हमले की एक और घटना सामने आई है। रविवार दोपहर खेत की रखवाली कर रहे किसान को तेंदुए ने हमला करके मार डाला।
घटना के बाद मृतक किसान का क्षत विक्षत शव काफी देर तक खेत में ही पड़ा रहा। इस हमले में किसान की मौत हो गई। काफी देर बाद जब लोगों ने किसान की तलाश शुरू की तब क्षत-विक्षत शव खेत में पड़ा मिला। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना ककरहा रेंज कार्यालय पर दी लेकिन सूचना के बाद भी काफी देर तक कोई वन कर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा।