मनकापुर गोण्डा।वाहन का टोकन को लेकर नराज टोकन वाले ने वाहन मे तोड़फोड करते हुए खलासी को मारा-पीटा मामले मे परिचालक ने मार-पीट समेत विभिन्न धाराओ मे मुकादमा दर्ज कराया है
जनपद बलरामपुर के थाना रेहरा बाजार के ग्राम किरतापुर के रहने वाले बस परिचालक डिप्टी प्रसाद यादव पुलिस को दिए तहरीर मे कहा है कि हुसैनाबाद से लखनऊ तक चलती हैं। बस पर परिचालक का काम करता है बीते बुधवार को समय करीब 9 बजे रात में जब बस लखनऊ से वापस आ रही थी तो थाना मनकापुर क्षेत्र के ग्राम घुसवा खास के रहने वाले पुजारी जो मनकापुर के कटी तिराहा पर मिला जो कहा कि नगर पालिका का टोकन कटाइए पीडित ने टोकन देने से मना कर दिया तब इसी बात से नाराज हो विपक्षी पुजारी उपरोक्त जब मेरी बस अंधियारी बाजार में पहुंची तो अपने दो अन्य साथियो के साथ बस के आगे आकर बस रुकवा लिया।
गाली गलौज करते हुए मेरे बस पर ईंट चला दिया जिससे मेरी गाडी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया हैं और मेरा मोबाइल भी टूट गया हैं।ईंट मारने से बस का खलासी राहुल सिंह ग्राम भिटौरा के रहने वाले हाथ में चोट आई है। विपक्षीगण गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये कि इस रोड़ पर चलना हैं तो टोकन देना लेना पड़ेगा मामले मे पुलिस ने मुकादमा दर्ज कर जांच कर रही है वही नवागत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है ।