मनकापुर गोण्डा।35वर्षीय ट्रैक्टर चालक बस के चपेट में आने से गम्भीर रुप से घायल हो गया।स्थानीय लोगो के सहयोग से युवक को सीएचसी लाया गया जहां डाक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।घटना के बाद बस चालक व खलासी मौके से फरार हो गये।सूचना पर पहुंची पुलिस बस को थाने ले आयी और मृतक के भाई के तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकादमा दर्ज किया है।
गुरुवार के देर शाम रेलवे क्रासिग सरजू सिह रेलवे गुमटी तिराहे पर क्षेत्र के ग्राम मनकापुर (ग्रामीण) के मजरा कठइया गांव के रहने वाले राम भवन यादव उम्र35वर्ष पुत्र राम भवन यादव रेलवे क्रासिग के पास अनियंत्रित बस के चपेट में आने से गम्भीर रुप से घायल हो गया।घायल युवक को स्थानीय लोगो की मदद से सीएचसी लाया गया जहां डाक्टर आदित्य कुमार ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। घटना के बाद बस चालक व खलासी मौके से फरार हो गये।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को थाने ले गई और शव को कब्जे में ले लिया है। परिजनों को घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक के भाई रामसजीवन यादव ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात बस चालक पर मुकदमा दर्ज कर मौके से बस को कब्जे में ले लिया गया है।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है।