- लखनऊ। यूपी के बलिया जिले में फर्जी शादियों पर कार्रवाई की गई। 2 एडीओ पंचायत, लिपिक, 12 दलाल गिरफ्तार किए गए हैं।जांच में 568 में 237 शादियां फर्जी पाई गईं। फर्जी दुल्हनों से सामान वापस लिया गया। बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर करने पर रोक लगाई गई। जिन्हें पैसा मिल चुका, उनसे रिकवरी होगी।