लखनऊ। तीर्थ यात्रा हेतु यात्रियों को लेकर गई बस उड़ीसा के बालासोर में खाई में पलट गई जिससे बड़ा हादसा हो गया। सूचना के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी उड़ीसा के जगन्नाथपुरी से वापस लौट रही थी। इसी बीच अनियंत्रित होकर बस खाई में जाकर पलट गई। इसके चलते हुए बड़े सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलाें को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों में 2 लोग बलरामपुर तथा 2 इटवा के बताए जा रहे हैं। जबकि घायलों में अधिकांश लोग बलरामपुर के रहने वाले हैं।