बालपुर गोंडा। बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गावों में 100 नए हैंड पंप लगवाए गए है। इससे यहां के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैया होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा मंगुरही, भदैया, विकरवा, लालपुर व समदारियन पुरवा समेत आधा दर्जन गांवो में जरूरतमंद परिवारों के यहां 100 नए हैंड पंप लगवाए गए हैं। इससे ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने प्रसन्नता प्रकट किया। प्रधान शमसाद, प्रधान विश्राम बाबा, प्रधान बलदेव पासवान एवं क्षेत्र पंचायत कटरा के प्रमुख इस कार्य की सराहना किया। बलरामपुर फाउंडेशन मैजापुर चीनी मिल की ओर से लगातार मानव जीवन के उत्थान अनेक सामाजिक कार्य कराए जा रहे है।