गोण्डा। 03 जनवरी, 2024 भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत बुधवार को बभनजोत विकास खंड में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 148 युवाओं को रोजगार दिया गया।
रोजगार मेले का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पटेल द्वारा किया गया। रोजगार मेले में 258 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे शिवाकांत पाण्डेय , अमन कुमार, विवेक, साधना सिंह, मालती पासवान, मनुद्दीन सहित 148 युवाओं को विभिन्न कंपनी में साक्षात्कार के माध्यम से सेवायोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रेट रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड, यजाकी इंडिया, वर्ल्ड मोबाइल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, इन्टस बायोटेक हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, ब्राइट फ्यूचर फ्रीडम एम्पलायबिल्टी एकेडमी, लालजी मेमोरियल, एस एस प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार दिया गया इस अवसर पर बीडीओ वजीरगंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समन्वयक प्रभु नाथ मिश्रा, जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिग्विजय सिंह पटेल, डीपीएमयू से आदर्श कश्यप सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।