बालपुर गोंडा। मैजापुर गन्ना समिति के इकलौते बनगांव डायरेक्टर क्षेत्र चुनाव में मतगणना के बाद कल्पराम तिवारी विजई घोषित किए गए। सहकारी गन्ना समिति क्षेत्र के बनगांव डायरेक्टर क्षेत्र में बुधवार को मतदान कराया गया।
मतगणना के बाद कौड़िया क्षेत्र के गांव पैड़ीबरा निवासी कल्पराम तिवारी व सांवली तिवारी जमथरा के बीच बनगांव क्षेत्र का डायरेक्टर बनने के लिए रोमांचक मुकाबला हुआ। मतगणना के बाद घोषित परिणाम के मुताबिक 18 मत पाकर कल्पराम तिवारी विजई हुए हैं। दूसरे नम्बर पर रहे सांवली तिवारी को 15 मत पाकर सन्तोष करना पड़ा। बनगांव डायरेक्टर क्षेत्र में कुल 35 डेलीगेट मतदाता हैं। यहां के एक डेलीगेट मतदाता ने किसी कारण से चुनाव में वोट नहीं डाला। कुल 34 मतों का मतदान हुआ।