गोंडा। – बड़े सड़क हादसे में दादी व पोते की दर्दनाक मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना के मुताबिक दादी अपने नाती के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी बीच अयोध्या हाइवे पर चिश्तीपुर गांव के पास डीसीएम की चपेट में आने से दोनो की दर्दनाक मौत हो गई। एक साथ दो मौतों से घर में कोहराम मच गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।