लखनऊ। यूपी के जौनपुर में हुए बड़े दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। सूचना के मुताबिक़ गौराबाद शाहपुर क्षेत्र के प्रसाद स्कूल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इससे कार में बैठे 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में हताहत सभी 6 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर रही है।