Home Arrangement बड़ी संख्या में लोहे की रैक लेकर ज्ञानवापी पहुंचे नमाजी

बड़ी संख्या में लोहे की रैक लेकर ज्ञानवापी पहुंचे नमाजी

212
0

 

वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी तहखाने में पूजा-पाठ का कोर्ट का आदेश मिलने के बाद से ही प्रत्येक शुक्रवार को नमाजियों की संख्या बढती जा रही है। शुक्रवार को यहां बड़ी संख्या में नमाजी लोहे की रैक लेकर पहुंचे। जिससे प्रशासन सकते में आ गया। पुलिसकर्मियों ने नमाजियों से बातचीत की।

ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिमों के लोहे की रैक लेकर जाने पर प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ गए। प्रशासन ने उन्हें रोका तो वह परमिशन मांगने लगे। इसे लेकर पुलिस और मुस्लिम पक्ष के लोगों में काफी लंबे समय बहस चली। मुफ़्ती अब्दुल बातिन नोमानी भी रैक अंदर ले जाने की बात पर अड़े रहे। बताया जा रहा है कि शुकवार को लगभग एक हजार की संख्या में नमाजी पहुंचे थे। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना था। पुलिस के ओर से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही रही। इसी बीच मुस्लिम पक्ष के लोग लोहे की कई आलमारी (जूता स्टैंड) लेकर पहुंच गए। जिसे पुलिस ने अंदर ले जाने से मना कर दिया। इस बाबत मुफ़्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने अपनी नाराजगी जताई। मामला आला अधिकारियों के पास पहुंचा, एसीपी की अनुमति पर छह रैक को नमाजी भीतर लेकर गए। बाकि आलमारियों को ज्ञानवापी परिसर के नीचे रखवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here