Home Anual Function बच्चों के उज्जवल भविष्य के सर्वांगीण विकास को सतत प्रयासरत विद्यालय- निदेशक

बच्चों के उज्जवल भविष्य के सर्वांगीण विकास को सतत प्रयासरत विद्यालय- निदेशक

33
0

लखनऊ। शहर के केशवनगर में स्थित द लर्निंग ट्री स्कूल जिस संस्थान में बच्चों का शैक्षिक, मानसिक, व शारीरिक सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए संस्थान के निदेशक पद को सुशोभित कर रहे कुलदीप अनुग्रह शुक्ल एवं उनकी सहायक शिक्षिकायें अपने कौशल से विकसित कर भारत के भविष्य को उज्जवल बनाने सक्रिय भूमिका का निर्वाह कर रही है।

यह संस्थान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2024-2025 का वार्षिकोत्सव दिनांक 25.12.2024 को स्थान नागेश्वर सत्संग भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आदरणिया डां वेद व्रत वाजपेयी(राष्ट्रीय कवि),डां मनीषा मिश्रा जो कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में आस्ट्रेलिया से सम्मानित हैं। कार्यक्रम को सुशोभित कर वैभवशाली बना रहीं हैं।

इस समस्त सफलता का केंद्र है आदरणिया प्रधानाचार्य रिचा सिंह जी जिनके संरक्षण में संस्था सुप्लवित होकर सफलता को प्राप्त कर, अग्रणी भूमिका निभा रही है। इस आयोजन में क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिकों माताओं-बहनों एवं बाल गोपाल विद्यार्थियों ने एवं अभिवावकों ने सम्मिलित होकर उत्साह वर्धन किया।इस सफल आयोजन के लिए संस्थान के निदेशक कुलदीप जी बधाई के सुपात्र हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here