कौड़िया गोंडा। वन दरोगा क़ी तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला थाना कौड़िया क्षेत्र के ग्राम भरथा इटहिया भुतही का है।
कटरा बाजार क्षेत्र में तैनात वन दरोगा इबरार अहमद क़ी तहरीर पर थाना कटरा बजार क़ी पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्र में वृक्ष का संरक्षण अधिनियन क़ी धारा 4/10 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसमें बब्बू निवासी भरथा इटहिया व शिवलोचन देवा पसिया का नाम शामिल है। तहरीर में कहा गया है की बब्बू के खेत में लगे सागौन के हरे भरे वृक्ष क़ो बिना पाटन अवाज्ञा प्राप्त किये अवैध तरीके से शिवलोचन काटकर उठा ले गये। जो वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। प्रभारी निरीक्षक कौड़िया ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई क़ी जा रही है।