गोंडा। बकाया ऋण वसूली के लिए गांव गए बैंक कर्मचारियों के ऊपर हमला करने वालों पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना जिले के कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम मुंडेरवा कला की है। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक मुंडेरवा के शाखा प्रबंधक दीपक मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसमें भगवानदास, हुकूमदास, रवि, उमेश, आजाद निवासी ग्राम मुंडेरवा कला का नाम शामिल है।
तहरीर में कहा गया है की भगवान दास ने बैंक से ऋण लिया था। उसे जमा कराने के लिये वह क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी मनीष कुमार मौर्य के साथ ऋणी भगवानदास से मिलने उसके गांव गया था। वहां ऋणी के पुत्र उमेश सहित अन्य लोग उत्तेजित होकर गाली व जान से मार डालने की धमकी देते हुए लोहे के राड आदि से मारने लगे। हल्ला गुहार पर तमाम लोग पहुंच गए तब तक दोनों लोग गंभीर रूप से चोटिल हो चुके थे। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।