गोण्डा। 21 फरवरी 2025* – उत्तर प्रदेश शासन के नियोजन विभाग के जनशक्ति नियोजन प्रभाग द्वारा 17 फरवरी को जारी पत्र के संदर्भ में यह जानकारी दी जाती है कि कुछ जनपदों से यह भ्रांति उत्पन्न हो रही है कि फैमिली आईडी बनने के बाद राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल सकेगा। इस भ्रांति को दूर करने के लिए शासन ने स्पष्ट किया है कि फैमिली आईडी बनने से राशन कार्ड पर कोई असर नहीं पड़ेगा और पात्र परिवारों को राशन कार्ड की सुविधा मिलती रहेगी।
विभाग द्वारा जारी किये गए निर्देशों के अनुसार:
1. *राशनकार्ड से अनाच्छादित परिवार* – जो परिवार राशन कार्ड के पात्र हैं, लेकिन उनका राशन कार्ड नहीं बना है, वे फैमिली आईडी पोर्टल के माध्यम से फैमिली आईडी बना सकते हैं। फैमिली आईडी बनने के बाद वे कभी भी राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। फैमिली आईडी बनने से उनकी पात्रता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और राशन कार्ड उनकी पात्रता अनुसार जारी किया जाएगा।
2. *फैमिली आईडी के बाद राशन कार्ड* – जिन परिवारों की फैमिली आईडी पोर्टल के माध्यम से बनाई गई है, उनके लिए राशन कार्ड जारी करते समय उनका राशन कार्ड संख्या ही उनकी फैमिली आईडी होगी। राशन कार्ड जारी होने के बाद परिवार को राशन कार्ड की सभी सुविधाएँ प्राप्त हो सकेंगी।
3. *राशन कार्ड धारक परिवारों की पात्रता में परिवर्तन* – यदि किसी राशन कार्ड धारक परिवार की पात्रता में कोई परिवर्तन होता है और वे पात्र नहीं रहते हैं, तो उनके राशन कार्ड संख्या के पांचवे डिजिट को अंक 8 से बदलकर शेष सभी अंक पूर्ववत रखे जाएंगे और फैमिली आईडी जारी की जाएगी।
यह स्पष्ट किया जाता है कि फैमिली आईडी बनने से राशन कार्ड का लाभ प्रभावित नहीं होगा और पात्र परिवारों को समय पर राशन कार्ड प्रदान किया जाएगा।