बाराबंकी। फैक्ट्री के डीजल टैंक में 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।डीजल टैंक में जहरीली गैस से 3 मजदूरों की मौत हुई।पहले एक मजदूर टैंक की सफाई करने उतरा था। उसके वापस नहीं आने पर 2 और मजदूर भी अन्दर गये थे।डीजल टैंक में 3 मजदूरों की मौत से हड़कंप मच गया।सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।गणपति एग्री बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्टरी है।जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के भटेहटा गांव में फैक्टरी स्थित है।