लखनऊ। चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है,जहां पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। सूचना के मुताबिक कानपुर की रहने वाली युवती को फिल्म में काम दिलाने के बहाने 3 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म करने के साथ विरोध करने पर पिटाई किया ।
आरोप है कि आरोपी युवती को राजधानी स्थित चिनहट के क्रिस्टल होटल भी ले गए । आरोपियों ने युवती को रॉयल कंस्ट्रक्शन के दफ्तर ले जाकर विपिन नामक युवक को फिल्म का डायरेक्टर बताकर उनसे मुलाकात कराई। पुलिस ने क्रिस्टल होटल का सीसीटीवी अपने कब्जे में ले लिया है तथा विपिन सिंह व विनाम सिंह नाम के 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं तीसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है।