Home Health फार्मासिस्ट द्वारा दवा वितरण में गड़बड़ी की जांच मंडलायुक्त ने अपर निदेशक...

फार्मासिस्ट द्वारा दवा वितरण में गड़बड़ी की जांच मंडलायुक्त ने अपर निदेशक को सौंपी

121
0

 

 

गोण्डा। 24 सितम्बर, 2024  देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील द्वारा रेहरा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट नरसिंह पाठक के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण करेंगे।
बलरामपुर जनपद के वैरिया सुर्जनपुर गांव के निवासी शिव शंकर यादव द्वारा शिकायत की गई थी कि फार्मासिस्ट पाठक पिछले 9 वर्षों से तैनात हैं उनके द्वारा मरीजों को दवा पर्ची के अनुसार सरकारी दवाओं का वितरण नहीं किया जा हैं, मरीजों को बाहर से दवा खरीदने की सलाह देते हैं।

शिव शंकर यादव ने आरोप लगाया है कि इससे गरीब मरीजों को काफी परेशानी हो रही है और वे महंगे दामों पर बाहर से दवाएं खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने संबंधित फार्मासिस्ट का तत्काल स्थानांतरण कराए जाने की मांग की है।

आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने उक्त शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मामले की जांच अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, देवीपाटन मंडल द्वारा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here