Home Agriculture फार्मर रजिस्ट्री में जिले के 51 अक्रियाशील केन्द्रों की ई डिस्ट्रिक्ट आईडी...

फार्मर रजिस्ट्री में जिले के 51 अक्रियाशील केन्द्रों की ई डिस्ट्रिक्ट आईडी होगी इनएक्टिव

65
0

गोण्डा। 07 जनवरी,2025 वर्तमान में शासन द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर किए जाने के लिए निरन्तर निर्देशित किया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री के कार्य हेतु संस्था एवं कृषि विभाग के मध्य एगी्रमेन्ट हुआ था, जिसके अनुसार फार्मर रजिस्ट्री का कार्य सी0एस0सी0-ई-गवर्नेन्स लिमिटेड के माध्यम से संचालित जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से ही हो सकते है।

फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को मिशन मोड के रूप में किए जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर आपकी संस्था के माध्यम से संचालित जनसेवा केन्द्रों को निर्देशित किया गया, परन्तु 06 जनवरी, 2025 की समीक्षा में यह तथ्य प्रकाश में आया कि निम्न विवरणानुसार (51) संचालित जनसेवा केन्द्रों द्वारा निरन्तर ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा का उपयोग किया जा रहा है, परन्तु अब भी इनके द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के एक भी आवेदन अपने सी.एस.सी केन्द्रों के माध्यम से नहीं किए गए है। जो कि जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना का घोतक है। उपरोक्त सूची में अंकित जनसेवा केन्द्रों की ई-डिस्ट्रिक्ट आईडी को तत्काल इनएक्टिव करने के निर्देश दिये गए हैं।
यदि इन जनसेवा केन्द्रों द्वारा एक सप्ताह में न्यूनतम 100 फार्मर रजिस्ट्री की रिपोर्ट ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, गोण्डा के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करने पर इनकी ई-डिस्ट्रिक्ट आईडी को पुनः एक्टिव करने पर विचार किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here