Home Awareness फसल के अवशेष डंठल व पराली न जलाने में जिलेवासी करें सहयोग

फसल के अवशेष डंठल व पराली न जलाने में जिलेवासी करें सहयोग

29
0

गोण्डा 24 अप्रैल,2025*। वर्तमान समय में हीटवेव का प्रकोप जारी है जिसके कारण अग्निकांड की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जानकारी के अनुसार कुछ अराजक तत्वों के द्वारा भी अग्निकांड की घटनाएं की जा रही हैं।
सभी जनपद वासियों से अपील है कि फसल का शेष डंठल व पराली ना जलाएं। जिससे अग्निकांड की घटनाओं में कमी की जा सके। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि अग्निकांड की घटना अगर किसी व्यक्ति के द्वारा जानबूझकर की जाती है, जिसमें किसी की संपत्ति का नुकसान, जनहानि, पशुहानि, मकान इत्यादि होती है, तो उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। समस्त जनपद वासियों से अपील है कि अग्निकांड को न्यू करने में अपना सहयोग प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here