Home Attack फसल की रखवाली कर रहा किसान चीते के हमले से घायल ग्रामीणों...

फसल की रखवाली कर रहा किसान चीते के हमले से घायल ग्रामीणों में दहशत

214
0

 

इटियाथोक गोंडा। फसल रखवाली कर रहे किसान पर घात लगाए चीते ने हमला कर दिया। हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने परिजनों सहित वन विभाग को घटना की सूचना दी। परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को निजी चिकित्सक के यहां ले जाकर उपचार कराया गया। वन दरोगा सुभाष यादव ने पीड़ित के घर पहुंचकर उसका हाल जाना तथा हमलावर जानवर के बारे में पीड़ित सहित स्थानीय लोगों से जानकारी लिया।

  •  इटियाथोक थाना क्षेत्र के करुवापारा गांव निवासी मंशाराम मंगलवार दोपहर मे इटियाथोक खरगूपुर मार्ग स्थित खेत में फसल की रखवाली कर रहे थे। इसी बीच घात लगाए बैठे चीते ने उनपर पीछे से अचानक हमला कर दिया। हल्ला गुहार सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते चीता घायल को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। घायल मंसाराम नें बताया कि वह चीते के हमले से घायल हुआ हैं। उन्होंने कहा हमलावर जानवर मोबाइल फोन व टीवी पर देखे गए चीते की तरह ही था। आसपास मौजूद लोगों के दौड़ने व हल्ला गुहार मचाने पर मौके से भाग खड़ा हुआ तब जाकर जान बची। फिलहाल घटना को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। वन दरोगा सुभाष यादव ने बताया कि पीड़ित के घर पहुंचकर कुशल क्षेम जानने के साथ आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई है। पद चिन्हों की जांच के उपरांत हमलावर जानवर की पुष्टि हो सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here