लखनऊ। यूपी के बरेली जिले में 8वीं पास फर्जी सिपाही ने 10 महिला सिपाहियों को शादी का झांसा देकर रेप किया। वह पुलिस की वेबसाइट से महिला पुलिस कर्मियों की फोटो व पोस्टिंग की जानकारी चुराता था। इसके बाद उन्हें अपने जाल में फंसाता था।
फर्जी सिपाही ने महिला पुलिस कर्मियों से ठगी और फर्जी तरीके से शादी भी किया। सबसे पहले उसने एक महिला सिपाही से फेसबुक के जरिए दोस्ती की और शादी का झांसा देकर उससे रेप किया। एक अन्य महिला सिपाही के आधार कार्ड व पैन कार्ड का इस्तेमाल कर उसने कर्जा लिया। उसी के आधार पर मगंलवार को आरोपी राजन वर्मा को पुलिस ने सैटेलाइट बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया।
वह अब लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, बरेली और श्रावस्ती की 4 महिला सिपाही राजन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा चुकी है। आरोपी राजन वर्मा ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह बरेली, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती समेत 10 जिलों की महिला सिपाहियों के साथ शादी का झांसा देकर सम्बंध बना चुका है। उनसे 50 लाख रुपए भी ऐंठ चुका है।